nt>
Title: Need to take steps to protect the life of Shri Maqbool Dar.
श्री राम विलास पालवान (हाजीपुर) : अध्यक्ष जी, मैं आपका ध्यान जम्मू-कश्मीर की ओर खींचना चाहता हूं। मेरे दल के अध्यक्ष और भूतपूर्व केन्द्रीय ग्ृाह राज्य मंत्री मकबूल डार साहब का जीवन खतरे में है। उनके साले की हत्या आज से चार-पांच दिन पहले कर दी गई। उनके भाई का अपहरण कर लिया गया। वह जैड प्लस कैटेगिरी में हैं। दुर्भाग्य की बात है कि सैंट्रल गवर्नमैंट वी.आई.पीज.के लिए जो कैटेगिरी तय करती है, राज्य सरकार द्वारा उसका सही अनुपालन नहीं हो पाता। उनकी भी यही शिकायत है। वह न केवल जनता दल के प्रेजीडैंट हैं बल्िक देश के एक नागरिक भी हैं और भूतपूर्व ग्ृाह राज्य मंत्री भी हैं। इसलिए मैं भारत सरकार से मांग करूंगा कि उनके जीवन की रक्षा की जाए। उनके भाई का तत्काल पता लगाया जाए।
“>SHRI S. JAIPAL REDDY (MAHABUBNAGAR): I would like to associate myself with Shri Paswan…. (Interruptions) Shri Maqbool Dar was not only the Minister of State for Home but he has been a staunch nationalist, working for India’s interest. His life is in danger. Therefore, the Government should take immediate steps in this regard.
“>”> श्री चमन लाल गुप्त : अधयक्ष जी, यह मामला मकबूल डार का नहीं है। वहां पर सारे पॉलटिकल लीडर्स की लाइफ खतरे में है। अध्यक्ष महोदय : यह कवश्चन आवर नहीं है। यह जीरो आवर है। श्री चमन लाल गुप्त : मैं चाहता हूं कि केन्द्र सरकार वहां की सरकार को बाकायदा यह हिदायत दे कि जितने भी पॉलटिकल वर्कर्स हैं, उनकी लाइफ की सुरक्षा के लिए वह बंदोबस्त करें। होता यह है कि वह केवल नेशनल कांफ्रेस के कुछ लोगों की चिन्ता करते हैं। बाकी पार्टी के लोग जो जान हथेली पर रख कर वहां उग्रवाद के साथ लड़ते हैं, उनकी तरफ पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है। इसलिए हम चाहते हैं कि सब की तरफ ध्यान दिया जाए।
… (Interruptions)
“>PROF. SAIFUDDIN SOZ (BARAMULLA): Shri Chaman Lal Gupta has made an absolutely wrong statement when he has said that the lives of the people belonging to the National Conference only are being protected…. (Interruptions)
MR. SPEAKER: Nothing is going on record.
(Interruptions) *
_____________________________________________________________________________ *Not Recorded.