Title: Need to undertake repair work on the National Highway between Paswan Chowk and Musarigharari via Jandaha in Hajipur, Bihar and also strengthen the bridges on Baya and Noon rivers.
(समस्तीपुर) : सभापति महोदय, बिहार में हाजीपुर स्थित पासवान चौक से जन्दाहा होते हुए मुसरीघरारी जाने वाली सड़क, जो मेरी जानकारी के हिसाब से पहले आर.ई.ओ., बिहार की सड़क थी, २००१ में उसे राष्ट्रीय उच्च पथ ने अधिग्रहण कर लिया था, आज तक जर्जर बनी हुई है। उस सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है। रास्ते में दो नदियां क्रमश: बाया नदी और नून नदी पर बने हुए पुल जर्जर स्थिति में हैं जो कभी भी टूट जाने की स्थिति में हैं।
अत: में आपके माध्यम से मंत्री जी से आग्रह करता हूं कि उक्त सड़क और पुलों की तत्काल मरम्मत करायी जाए एवं स्थायी निर्माण की व्यवस्था शीघ्रातिशीघ्र करायी जाए।
… (Interruptions)
MR. CHAIRMAN: The remaining Matters under Rule 377 listed for the day will be treated as laid on the Table of the House.
… (Interruptions)