>
Title: Need to undertake repair works of N.H. 92 between Gwalior and Bhogaon.
डॉ. राम लखन सिंह (भिण्ड) : महोदय, आपके माध्मय से केन्द्र सरकार का ध्यान ग्वालियर से भोगांव वाया भिन्ड राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 92 की स्थिति की ओर दिलाना चाहता हूं। ग्वालियर वाया भिन्ड राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति इतनी खराब है कि रोड के नाम पर वहां पर कुछ बचा नहीं है, सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे ही नजर आते हैं और जिसके कारण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये दिन बहुत दुर्घटनाएं होती रहती हैं और जाम भी लग जाता है, लोग जाम में फंसे रहते हैं। यह मार्ग मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग है। इस मार्ग पर जाम लगने के कारण आवश्यक सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हो जाती हैं और इसके पास कोई रेल मार्ग भी नहीं है। इस मार्ग पर एक चम्बल नदी का पुल है जो बार बार टूट जाता है, जिसके कारण आवागमन अवरूद्ध हो जाता है।
अतः मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार तुंत इसके लिए आवश्यक धनराशि जारी करने की कृपा करें।