Judgements

Non-Payment Of Insurance Amount Of Crops To The Farmers In Rajasthan. on 18 March, 2006

Lok Sabha Debates
Non-Payment Of Insurance Amount Of Crops To The Farmers In Rajasthan. on 18 March, 2006

an>

Title : Non-payment of insurance amount of crops to the farmers in Rajasthan.

श्री भँवर सिंह डांगावास (नागौर) :  कृषि बीमा कंपनी (इंडिया) लमिटेड के द्वारा राजस्थान के कृषकों की फसलों का बीमा किया था। फसल २००५ की खरीफ व २००५-०६ की रबी की फसल में हुए नुकसान की राशि के एक पैसे का भुगतान भी नहीं किया गया है।इस कंपनी ने जिन्सवार नुकसान की बात का अड़ंगा लगा दिया है। यह बहाना बनाया जाता है कि उत्पादन के आंकड़े, निम्न से निम्न स्तर के उत्पादन के आंकड़े नहीं हैं। राज्य सरकारें फसल कटने के ज्ञान के आंकड़े (CCES) से एकत्र करते हैं, जबकि योजना आयोग भी राष्ट्रीय स्तर पर अनुमानित आंकड़ें इकट्ठे करता है[c73] ।

 

*Not Recorded
12.00 hrs.

विवाद यह उठाया गया कि एक-एक जिन्स के अलग-अलग अनुमानित आंकड़ें उपलब्ध नहीं कराए गए हैं जबकि केन्द्र सरकार ऐसा चाहती है, यह फसल कट जाने के कारण संभव नहीं है, केन्द्र सरकार खुद मानती है। जबकि द्वितीय तथ्य यह है कि बीमा किस्त से अधिक राशि का भुगतान करना हो तो केन्द्र व राज्य सरकारें ५०: ५० प्रतिशत से अधिक राशि बीमा कम्पनी को भुगतान करेगी तब वह कृषकों को बीमा राशि का भुगतान करेगी।…( व्यवधान) 

MR. SPEAKER: Please conclude.

श्री भँवर सिंह डांगावास : भारतीय कृषि मंत्रालय को राज्य सरकार ने पत्र द्वारा सूचित कर दिया है, उसने राज्य के हिस्से में आने वाली ५० प्रतिशत राशि जमा कर दी है। राज्य सरकार ने केन्द्र को आग्रह किया है कि वे अपना हिस्सा जमा कर बीमा कम्पनी के दोनों फसलों के भुगतान का आदेश दिलाएं। मेरा भी यही आग्रह है …( व्यवधान) 

अध्यक्ष महोदय : आप बैठ जाइए।

…( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Now, Shri Madhu Goud Yaskhi to speak.  Mr. Yaskhi, I will scrutinize every word of your speech and if it is a State matter, I will not allow you to raise that.