Judgements

Presentation Of The 17 Th To 19 Th Reports Of The Standing Committee On … on 20 November, 2007

Lok Sabha Debates
Presentation Of The 17 Th To 19 Th Reports Of The Standing Committee On … on 20 November, 2007


> Title: Presentation of the 17th to 19th Reports of the Standing Committee on External Affairs.

डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय (मंदसौर) : महोदय, मैं विदेशी मामलों संबंधी स्थायी समिति के निम्नलिखित प्रतिवेदन(हिन्दी तथा अंग्रेजी संस्करण) प्रस्तुत करता हूँ:

1.    “प्रवासी भारतीयों से संबंधित मुद्दे ” विषय पर 14वें प्रतिवेदन (14वीं लोक सभा) में अन्तर्विष्ट सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्यवाही संबंधी 17वां प्रतिवेदन;

2.    विदेश मंत्रालय की अनुदानों की मांगों (2007-08) संबंधी 15वें प्रतिवेदन(14वीं लोक सभा) में अंतर्विष्ट सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्यवाही संबंधी 18वां प्रतिवेदन;

3.    प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय की अनुदानों की मांगों (2007-08) संबंधी 16वें प्रतिवेदन (14वीं लोक सभा) में अंतर्विष्ट सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्यवाही संबंधी 19वां प्रतिवेदन।

———-

12.08½ hrs.