>
Title: Presentation of the 4th to 6th Action Taken Reports of the Standing Committee on Social Justice and Empowerment, on the recommendations contained in the 28th Report of the erstwhile Standing Committee on Labour and Welfare on “Development of Primitive Groups”; 1st Report on Demand for Grants of the Ministry of Social Justice and Empowerment for the year 2004-2005; and 2nd Report on Demands for Grants of the Ministry of Tribal Affairs for the year 2004-05, respectively.
12.04 hrs.
STANDING COMMITTEE ON SOCIAL JUSTICE AND EMPOWERMENT
Fourth to Sixth Reports
श्रीमती सुमित्रा महाजन (इन्दौर) : अध्यक्ष जी, मैं सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी समति के निम्नलखित प्रतिवेदनों की एक-एक प्रति (हिंदी तथा अंग्रेजी संस्करण) प्रस्तुत करती हूं द्भ
(१)“आदिम जनजातीय समूहों का विकास” के बारे में पूर्ववर्ती श्रम तथा कल्याण संबंधी स्थायी समति के २८वें प्रतिवेदन में अंतर्विष्ट सिफारिशों/ टिप्पणियों पर सरकार द्वारा की गयी-कार्यवाही संबंधी चौथा प्रतिवेदन ;
(२) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की वर्ष २००४-२००५ की अनुदानों की मांगों के बारे में सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी समति के पहले प्रतिवेदन में अंतर्विष्ट सिफारिशों/ टिप्पणियों पर सरकार द्वारा की-गयी-कार्यवाही संबंधी पांचवां प्रतिवेदन ; और
(३)जनजातीय कार्य मंत्रालय की वर्ष २००४-२००५ की अनुदानों की मांगों के बारे में सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी समति के दूसरे प्रतिवेदन में अंतर्विष्ट सिफारिशों/ टिप्पणियों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्यवाही संबंधी छठा प्रतिवेदन।
_________