Judgements

Regarding Bomb Explosions In A Bus At Ghatkopar (West) And In … on 31 July, 2003

Lok Sabha Debates
Regarding Bomb Explosions In A Bus At Ghatkopar (West) And In … on 31 July, 2003


nt>

12.03½ hrs.

RE: BOMB EXPLOSIONS IN MUMBAI

… (Interruptions)

Title: Regarding bomb explosions in a bus at Ghatkopar (West) and in Jogeswari in Mumbai 28th July, 2003 followed by a statement on the same by Deputy Prime Minister.

श्री किरीट सोमैया (मुम्बई उत्तर पूर्व) : अध्यक्ष महोदय, मुम्बई में आज जो बम ब्लास्ट हुआ, उसमें सात लोगों की मृत्यु हुई है।…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : प्लीज़ बैठिये।

SHRI PRAKASH PARANJPE (THANE): The law and order situation has been disturbed. … (Interruptions)

MR. SPEAKER: Shri Khaire, what do you want to say? बाकी लोग अपनी अपनी जगह पर जाइए। इस तरह से काम नहीं चल सकता।

…( व्यवधान)

श्री रामजीलाल सुमन (फिरोजाबाद): अध्यक्ष महोदय, हमने भी नोटिस दिया है।

अध्यक्ष महोदय : आपका नोटिस मेरे पास है। आप एक के बाद एक करके सब बोल सकते हैं। अभी बैठिये। चन्द्रकांत खैरे जी, आप क्या कहना चाहते हैं, वह कहें।

श्री चन्द्रकांत खैरे (औरंगाबाद, महाराट्र) : अध्यक्ष महोदय, मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मुझे बोलने का अवसर दिया। मैं कहूँगा कि मुम्बई में आज सवेरे ३.१० बजे जोगेश्वरी के यादव नगर में सात महीने में छठा बम ब्लास्ट हुआ। जो जोगेश्वरी का इलाका है, जिस समय रात को ३.१० बजे विस्फोट हुआ, वहां दिलनवाज़ खान नाम का व्यक्ति था, जो विस्फोटक बनाने का काम करता था। यह बात जरूर है कि वह फिल्मों में विस्फोटक सप्लाइ करता था लेकिन यह इतना बड़ा धमाका था कि घाटकोपर में जो परसों ब्लास्ट हुआ, उससे भी यह तीन गुना ज्यादा था। उसमें इतनी तेज आवाज़ हुई और जिस प्रकार से ब्लास्ट हुआ, वहां की जनता इससे भयभीत है। इस घटना में सात लोगों की मृत्यु हुई है और तीस लोग घायल हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मैं यह कहूँगा कि महाराट्र सरकार ला एंड आर्डर के मामले में पूरी तरह फेल हुई है। यह छठा बम ब्लास्ट हुआ है। इतनी रात को ३.१० बजे दिलनवाज़ खान के घर यह ब्लास्ट क्यों हुआ? फिल्मों में जो धमाका होता है, वह इतना बड़ा नहीं होता है कि उससे आदमी मर जाएं। इसके पीछे कौन हैं और किन आतंकवादियों से वे मिले हुए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय :आपको जो कुछ कहना है आप क्वैश्चन आवर के बाद कह सकते हैं।

श्री चन्द्रकांत खैरे : महाराट्र में ला एंड आर्डर पूरी तरह से खत्म हो गया है और कल मुम्बई बंद भी था। शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का मिला जुला बंद था। घाटकोपर में तीन लोगों के मारे जाने के विरोध में मुम्बई और ठाणे की डेढ़ करोड़ जनता ने सारे हिन्दुस्तान को एक करने के लिए बंद किया।…( व्यवधान)

MR. SPEAKER: I want to listen to Shri Khaire.

… (Interruptions)

SHRI PRAVIN RASHTRAPAL (PATAN): ‘Zero Hour’ should not be allowed now.

MR. SPEAKER: Yes. I am not going to permit it now. I want to know from the Hon. Members one-by-one.

… (Interruptions)

श्री चन्द्रकांत खैरे : महाराट्र सरकार का इसमें फेल्योर रहा है, इसलिए केन्द्र सरकार को इस मामले पर बयान देना चाहिए। …( व्यवधान)

श्री किरीट सोमैया: अध्यक्ष महोदय, मेरे मतदान क्षेत्र में तीन बार बम विस्फोट हुए हैं। मैं आपके द्वारा यह कहना चाहूँगा कि महाराट्र के उप मुख्य मंत्री स्टेटमेंट करते हैं कि वह स्टंटमैन था। उनको एक घंटे में कैसे पता चल गया कि वह स्टंटमैन था। अगर वह स्टंटमैन था तो उसके घर में विस्फोटक कैसे आया? वह दिलनवाज़ खान कौन है? वह सिमी का एक्टिविस्ट है। महाराट्र सरकार इस संबंध में कुछ नहीं कर सकी। …( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Please sit down.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER; Let me say one thing.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: The Minister of Home Affairs will make a statement immediately after the Question Hour.

…( व्यवधान)

श्री किरीट सोमैया: हम केन्द्र सरकार से प्रार्थना करते हैं कि केन्द्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। वहां एक सर्वेक्षण दल भेजना चाहिए और इमीडियेटली इस पर एक्शन होना चाहिए।

…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : विाय गंभीर है। आप बैठ जाइए। Shri Somaiya, please sit down.

… (Interruptions)

अध्यक्ष महोदय : गृह मंत्री जी प्रश्न काल के तुरंत बाद इस विाय में स्टेटमेंट करेंगे और उस समय मैं आपको बोलने की इजाजत दूंगा।

…( व्यवधान)

MR. SPEAKER: I have rejected all the notices of adjournment motions. मैं ज़ीरो ऑवर में इज़ाजत देने के लिये तैयार हूं लेकिन आप लोग जानते हैं कि ज़ीरो ऑवर में महत्वपूर्ण विषय आयेंगे।

… (Interruptions)

SHRI PRIYA RANJAN DASMUNSI (RAIGANJ): Sir, I have given a notice for an adjournment motion. He has also given a notice for an adjournment motion. We have to submit our views. … (Interruptions)

MR. SPEAKER: You can submit your views and I am not objecting to it.

श्री रामजीलाल सुमन (फिरोजाबाद): अध्यक्ष महोदय, हमारा कार्य स्थगन प्रस्ताव है। आपने हमें क्वैश्चन ऑवर में वायदा किया था कि ज़ीरो ऑवर में मुझे सब से पहले समय देंगे …( व्यवधान)यह बहुत गम्भीर मामला है…( व्यवधान)

श्री किरीट सोमैया (मुम्बई उत्तर पूर्व) : अध्यक्ष महोदय, मुम्बई में बम बलास्ट का बड़ा हादसा हुआ है…( व्यवधान)

: मैं चाहता हूं कि ज़ीरो ऑवर में जितना हो सके, ज्यादा से ज्यादा सदस्य अपना प्रश्न उठा सकें। मैं इज़ाज़त देने वाला हूं। लेकिन वह इज़ाजत देने के बाद, जो प्रश्न सुबह श्री खैरे और श्री किरीट सौमैया जी द्वारा उठाया गया था, उस संबंध में माननीय मंत्री स्टेटमेंट कर सकते हैं।

MR. SPEAKER: Please sit down. Some serious incidents have taken place in Mumbai.