Judgements

Regarding Condition Of National Highways In Bihar. on 18 March, 2006

Lok Sabha Debates
Regarding Condition Of National Highways In Bihar. on 18 March, 2006


an>

Title : Regarding condition of National Highways in Bihar.

श्री राम कृपाल यादव (पटना) : माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री जी का ध्यान बिहार की सड़कों की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूं। बिहार में जितने राष्ट्रीय उच्च पथ हैं, सबकी हालत बहुत खराब है। पिछले दो वर्षों से वहां पर लगभग ८९० किलोमीटर सड़क बनाने के लिए राशि आबंटित की गई है और अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। सभी सड़कों की हालत बहुत खराब है। वहां चलना दूभर हो गया है। जो नियम और प्रक्रिया इन्होंने अडॉप्ट की है, उसकी वजह से कोई कॉनट्रैक्टर वहां नहीं आ पा रहा है जिससे काम नहीं हो रहा है। पहले से जो काम राष्ट्रीय उच्च पथ में स्वीकृत है, उसमें भी काम नहीं हो पा रहा है[h79] ।

 

महोदय, मैं आपके माध्यम से माननीय मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि राष्ट्रीय उच्च पथ की हालत सुधारिए। जो राशि आपने चार लेन के लिए आबंटित की है और कई सड़कों निर्माण के लिए आपने जो पैसा दिया है, उस पैसे को खर्च करने के लिए आप यथाशीघ्र व्यवस्था करें। मैं खास तौर से राष्ट्रीय पथ एनएच ९८, ८३, ११०, १०७ के बारे में कहना चाहता हूं, जिनकी हालत बहुत खराब है।

अध्यक्ष महोदय : आपको रिपीट करने की क्या जरूरत है?

श्री राम कृपाल यादव : महोदय, मैं इसलिए रिपीट कर रहा हूं, क्योंकि वहां की हालत बहुत खराब है। राष्ट्रीय उच्च पथ बहुत जर्जर स्थिति में हैं। उन पथ पर चलना बहुत मुश्किल है।…( व्यवधान) महोदय, इसके लिए ध्यानाकर्षण भी आपने मंजूर कराया था।…( व्यवधान) 

अध्यक्ष महोदय : श्री रघुनाथ झा आप उन्हें डिस्टर्ब कर रहे हैं।

श्री राम कृपाल यादव : पिछली बार आपने इस संबंध में ध्यानाकर्षण अप्रूव किया था और हमने विशेष रूप से चर्चा की थी और माननीय मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया था, (Interruptions)*

MR. SPEAKER: This will not go on record.

श्री राम कृपाल यादव : मैं निवेदन करना चाहता हूं कि वहां यथाशीघ्र काम प्रारंभ करवाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

MR. SPEAKER: Shri Varkala Radhakrishnan.  How is your matter?  It is a question of law. आफिस आफ प्राफिट क्या होगा, यह तो कानून में है।