Judgements

Regarding Levelling Of Allegations Against Each Other By The Cabinet … on 7 December, 2004

Lok Sabha Debates
Regarding Levelling Of Allegations Against Each Other By The Cabinet … on 7 December, 2004


nt>

Title: Regarding levelling of allegations against each other by the Cabinet Ministers.

MR. SPEAKER: Now, Mr. Prabhunath Singh. I have called you. You are a senior Member. You know the rules. Please see that there should not be any personal allegation made against anybody.

श्री प्रभुनाथ सिंह : अध्यक्ष महोदय, जो सच है, मैं उसे कहना चाहता हूं। …( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय: आपको फिर भी नोटिस देना चाहिए था।

*m01

श्री प्रभुनाथ सिंह : अध्यक्ष महोदय, मैं अपनी तरफ से किसी पर ऐलिगेशन लगाना नहीं चाहता। मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत सरकार के कैबिनेट में दो मंत्रियों के परस्पर विरोध के चलते देश की जनता संशय में है और देश की जनता जानना चाहती है कि सच क्या है? हम आपको यह बताना चाहते हैं कि जहां भारत के रेल मंत्री का एक बयान आया है कि – “पासवान ने किया क्रेन घोटाला”।मैं किसी के ऊपर कोई ऐलिगेशन नहीं लगा रहा हूं। जिम्मेदार पद पर बैठे जिम्मेदार मंत्री का यह बयान है कि ८०० करोड़ रुपए का घोटाला तत्कालीन रेल मंत्री और आज के इस्पात मंत्री ने किया है। वहीं दूसरी तरफ पासवान जी ने एक बयान दिया है कि लालू बिहार को दोनों हाथों से लूट रहे हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। अखबार में तीसरा बयान यह आया है कि प्रधान मंत्री डंडे से मार कर दोनों मंत्रियों की जुबान बंद करा रहे हैं। देश की जनता यह जानना चाहती है …*—–*

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: That remark should not be there on the record.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: It has been deleted.

… (Interruptions)

श्री प्रभुनाथ सिंह (महाराजगंज, बिहार) : …*——-*तो प्रधान मंत्री जी को उस संचिका की जांच करानी चाहिए। यह मेरा बयान नहीं है, यह अखबार में आया है।…( व्यवधान)

*——-*Expunged as ordered by the Chair.

 

 
 
 
 
 

अध्यक्ष महोदय: हमने डीलीट करने के लिए कह दिया है और वह डीलीट हो गया है।

…( व्यवधान)

श्री प्रभुनाथ सिंह : अध्यक्ष महोदय, प्रधान मंत्री को सदन में आकर बयान देना चाहिए*—-* …( व्यवधान) इस विषय में बहस करानी चाहिए। …( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Now, Chaudhary Lal Singh.

… (Interruptions)

श्री प्रभुनाथ सिंह : अध्यक्ष महोदय, आप सरकार से कहिए कि वह इस बारे में रिस्पौंस करे। …( व्यवधान)

MR. SPEAKER: I cannot compel anybody.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: Nothing will go on record except what Chaudhary Lal Singh says.

(Interruptions)*

MR. SPEAKER: You may go back to your seats.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: Mr. Rana, you may go back. I will not permit it.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: I have already expunged that word. You can go back to your seat.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: Chaudhary Lal Singh may speak now.

… (Interruptions)

श्री प्रभुनाथ सिंह : अध्यक्ष महोदय, देश की जनता संशय में है। पूरे तरीके से…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : प्रभुनाथ जी, आपका हो गया। अब बैठिये।

श्री प्रभुनाथ सिंह : अध्यक्ष महोदय, प्रधान मंत्री जी आयें और बयान दें।

*—–* Expunged as ordered by the Chair.