Judgements

Regarding Need For Early Construction Of Railway Overbridge At … on 22 November, 2000

Lok Sabha Debates
Regarding Need For Early Construction Of Railway Overbridge At … on 22 November, 2000

Title: Regarding need for early construction of railway overbridge at Kishangarh – Madanganjnagar in Ajmer district, Rajasthan-Laid.

MATTERS UNDER RULE 377*

प्रो० रासासिंह रावत (अजमेर): अजमेर जिले ( राजस्थान) में किशनगढ् मदनगंज नामक एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मण्डी एवं संगमरमर का महत्वपूर्ण उत्पादन केन्द्र है जहां देश के कोने कोने से लोग संगमरमर (मार्बल) खरीदने आते हैं। वर्तमान में यह नगर रेलवे लाइन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा दो भागों में विभक्त है। संगमरमर की समस्त गैंग मशीनों की फैक्टरियां तथा उत्पादित सामग्री का केन्द्र एक तरफ है तथा मदनगंज-किशनगंज कस्बा एक तरफ है। इन्हें जोड्ने वाला मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन के पास से गुजरता है जो बार बार रेलगाडियों के आवागमन के कारण कई बार बंद रहता है, जिससे आने-जाने तथा यातायात की भारी समस्या खड़ी हो जाती है। घंटों तक लम्बी लम्बी कतारें लग जाती हैं जिसके कारण औद्योगिक उत्पादन तथा व्यापारियों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को मण्डी में अपनी उपज लाने ले जाने एवं जन साधारण के आवागमन में बहुत रूकावट उपस्थित हो जाती है। कई बार आवांछित दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।

अत: इस मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पास एक ऊपरी मार्ग बनना अत्यंत आवश्यक है। अनेक बार जन प्रतनधियों, संगठनों, राजनैतिक दलों, व्यापारिक संगठनों द्वारा रेलवे के उच्चाधिकारियों को इस रूपनगढ़ रोड किशनगढ़-मदनगंज में रेलवे क्रासिंग पर एक बड़ा उपरी पुल बनाने हेतु अनेक प्रतिवेदन दिये जा चुके हैं फिर भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं होना अत्यंत दुर्भागयपूर्ण है। जनसाधारण की कठिनाई बढ़ती ही चली जा रही है। जबकि इस मण्डी तथा संगमरमर केन्द्र से सरकार को भी करों के रूप में भारी आमदनी होती है।

अत: रेल मंत्रालय, भारत सरकार से आग्रहपूर्वक अनुरोध है कि अजमेर जिले में स्थित किशनगंज-मदनगंज नगर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित रूपनगढ रोड पर रेलवे क्रासिंग पर ऊपरी ब्रिज अविलम्ब बनवाया जाये, जिससे आवागमन बाधित न हो।

* Treated as Laid on the Table of the House.