nt>
12.04 hrs.
Title: Regarding non-availability of medicines in CGHS dispensaries.
(CANARA): Mr. Speaker, Sir, I would like to raise an important issue. The CGHS strike has been going on for a long time now. सीजीएचएस से दवा नहीं मिल रही है और स्ट्राइक चल रही है। इस हफ्ते फिर वही बात है। We are told to buy the medicines from outside and we are told that the amount would be reimbursed later. बड़ी दिक्कत हो रही है। I am requesting the Minister to do the needful in the matter. Since all of us are getting older, we need some medicines, but we are not getting them in CGHS Dispensaries these days.
अध्यक्ष महोदय : यह प्रश्न बीच में कैसे आ गया। वह तो बाद में आएगा।
…( व्यवधान)
श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा: सैशन के दिनों में हमारा ब्लड प्रैशर भी ज्यादा होता है और दवाई नहीं देते हैं। आप ज़रा बोलिये कि कुछ करें। …( व्यवधान) Sir, I want a response from the Minister.
श्री रामजीलाल सुमन : हमारी प्रार्थना है कि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप वाला मामला लिया जाए। …( व्यवधान)
MR. SPEAKER: Shri Ramji Lal Suman, she is making a statement. If the Minister wants to make a statement at any time, I have to permit. Please take your seat.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री (श्रीमती सुषमा स्वराज) : अध्यक्ष जी, इसमें मुझे कहीं और से तथ्य मंगाने की ज़रूरत नहीं है, मेरा अपना विभाग है। मैं माननीय सांसद को और आपके माध्यम से सारे सदन को बताना चाहती हूँ कि परसों एक मीटिंग करके इस मसले का हल कर लिया गया है। आप कहीं भी जाइए, कहीं यह नहीं कहा जाएगा कि दवा नहीं है। लोकल कैमिस्ट से भी जो आपको पर्ची मिलती है, वहां भी आप जाइए।
श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा : कल ही मुझे मना किया है।
श्रीमती सुषमा स्वराज : मैंने कहा कि कल शाम को ऑर्डर्स इश्यू हो गए हैं। …( व्यवधान)
(उदयपुर):कल तक हमने देखा था, कल तक तो नहीं हुए थे।
…( व्यवधान)
श्रीमती सुषमा स्वराज : अध्यक्ष महोदय, कल शाम को आर्डर्स इश्यू हो गए हैं। उनका असर आज से दिखेगा। किसी एक जगह भी दवा की कमी नहीं आएगी। यह मामला सुलझा लिया गया है।