NT>
Title: Reported statement made by Smt. Mehbooba Mufti on Jammu & Kashmir Issue.
(दक्षिण दिल्ली):अध्यक्ष महोदय, मैं सदन का ध्यान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात की ओर दिलाना चाहता हूं। जम्मू-कश्मीर की सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती महबूबा मुफ्ती ने बी.बी.सी.…( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : सुनिये, आपस में बात मत करिये।
डॉ.विजय कुमार मल्होत्रा: उन्होंने बी.बी.सी. को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है – भारत व पाक नाहक टांग न अड़ायें कश्मीर में – महबूबा। यह हिन्दी के अखबार हिन्दुस्तान ने, जिस अखबार का नेता भी कांग्रेस पार्टी के साथ संबंधित है, उन्होंने इसे विस्तार के साथ प्रकाशित किया है। मैं समझता हूं कि किसी भी महत्वपूर्ण व्यक्ति, विशेषकर जो जम्मू में रूलिंग पार्टी की लीडर हैं, उसका यह कहना कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर में टांग न अड़ायें, यह बहुत ही निंदनीय बात है। भारत और पाकिस्तान को कश्मीर के मामले में एक लैवल पर रखना और दोनों के बारे में यह कहना कि भारत टांग न अड़ाये – आखिर भारत टांग न अड़ाये का क्या मतलब है। उन्होंने अपने चुनाव के मौके पर कुछ बातें कही होंगी। उन्होंने कहा होगा कि यह आजादी की पहली सीढ़ी है, आप हमें वोट दीजिए। परंतु वोट लेने के बाद, जीत जाने के बाद कश्मीर में सरकार बन जाने के बाद यह कहना कि हिन्दुस्तान टांग न अड़ाये, न पाकिस्तान टांग अड़ाये, ऐसा लगता है कि जैसे कोई तीसरा देश यह बोल रहा हो। कश्मीर हिन्दुस्तान का अविभाज्य अंग है, कश्मीर हिन्दुस्तान का एक हिस्सा है और इसलिए किसी का भी यह कहना कि हिन्दुस्तान टांग न अड़ाये, मैं समझता हूं कि यह देशद्रोह की सीमा तक जाने वाली बात है।
यहाँ पर कांग्रेस पार्टी को अपनी पोज़ीशन क्लियर करनी चाहिए। …( व्यवधान)
श्री श्रीप्रकाश जायसवाल:एक अखबार ने इस तरह की बात छापी है। मैंने इस संबंध में कश्मीर के नेताओं से बात की है। उनका कहना है कि यह भ्रामक न्यूज़ छापी गई है और यह एक अखबार में छापी गई है। ऐसा महबूबा जी ने नहीं कहा है, ऐसा उनका कहना है। फिर भी अगर आप चाहें तो महबूबा जी का स्पष्टीकरण मँगवा सकते हैं।
डॉ. विजय कुमार मल्होत्रा: यह बीबीसी का इंटरव्यू है जिसको सारी दुनिया देखती है। बीबीसी के इंटरव्यू में ऐसी बात कहना उचित नहीं है और आगे भी कहा है कि पाकिस्तान की बड़ी भूमिका होगी। …( व्यवधान)
श्री श्रीप्रकाश जायसवाल:उस इंटरव्यू को किस अखबार ने किस तरह से छापा है यह अलग बात है। इंटरव्यू तो सारी दुनिया देखती है लेकिन किस अखबार ने उस इंटरव्यू को किस तरह से छापा है, यह बिल्कुल अलग बात है।…( व्यवधान)
डॉ.विजय कुमार मल्होत्रा:हिन्दुस्तान के बारे में यह कहना ठीक नहीं है। … (Interruptions) Sir, this relates to a BBC interview.
श्री मोहन रावले (मुम्बई दक्षिण मध्य) :वह बीबीसी के इंटरव्यू के आधार पर बोल रही हैं। …( व्यवधान)
DR. VIJAY KUMAR MALHOTRA : This news item has appeared in your own newspaper. … (Interruptions)
श्री श्रीप्रकाश जायसवाल:आने वाले चुनावों को लेकर ये इस तरह के न्यूज़ को ज़बर्दस्ती हाइलाइट कर रहे हैं। …( व्यवधान)
DR. VIJAY KUMAR MALHOTRA : Sir, let the Congress party be clear in its stand and say that they do not approve of it. … (Interruptions)
(MIRYALGUDA): Sir, they are trying to control Kashmir from the perspective of the Pakistan problem. He wants to score political debating points keeping the Gujarat elections in view. … (Interruptions) This is an example of political manipulation.
DR. VIJAY KUMAR MALHOTRA : Sir, this has been said by the leader of the ruling party there, whom his party is supporting. She has said that India and Pakistan should not interfere in the affairs of Jammu and Kashmir as if Jammu and Kashmir is a separate nation. … (Interruptions)
SHRI S. JAIPAL REDDY : Sir, we are all interested in participating in a debate, provided you organise a debate. He cannot initiate a discussion and go on. Let him give a notice. We are ready for a discussion. … (Interruptions)
DR. VIJAY KUMAR MALHOTRA : What I have said is only on the basis of a BBC interview.
SHRI S. JAIPAL REDDY : The hon. Member may kindly give a notice.
DR. VIJAY KUMAR MALHOTRA : I request that the Congress Party should also come out to make its position clear and condemn it as strongly as possible.
SHRI S. JAIPAL REDDY : Mr. Speaker, Sir, the BJP leaders are politicising everything. Let him give a notice on this.
श्री श्रीप्रकाश जायसवाल:सारे अखबारों ने यह न्यूज़ नहीं छापी है, केवल एक अखबार ने छापी है। …( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : परांजपे जी, आप बैठिये।