Judgements

Request To Seal The National Border Along The Jammu And Kashmir State … on 13 December, 1999

Lok Sabha Debates
Request To Seal The National Border Along The Jammu And Kashmir State … on 13 December, 1999


Title: Request to seal the national border along the Jammu and Kashmir State in order to assit the farmers and control the drug traffiking.

वैद्य विष्णु दत्त शर्मा (जम्मू): अध्यक्ष महोदय, मेरे क्षेत्र की प्राय: सभी सीमाएं पाकिस्तान के साथ लगी हैं। यह सीमा दो भागों में बंटी है। एक सीमा एकचुअल लाइन ऑफ कंट्रोल कहलाती हैं और दूसरी कुछ सीमाएं इंटरनेशनल बॉर्डर के तौर पर जानी जाती हैं। लाइन ऑफ एकचुअल कंट्रोल को पार करके टैरेरिस्ट आते हैं। अब नेशनल बॉर्डर पार करके टैरेरिस्ट इधर दाखिल होने शुरु हो गए हैं। कुछ उग्रवादी पकड़े भी गए हैं और कुछ ने लोगों को मार दिया। किसान जो बॉर्डर में रहते हैं, खेती-बाड़ी नहीं कर सकते और रात को आराम से सो नहीं सकते हैं। मेरा केन्द्र सरकार से निवेदन है कि उस नेशनल बॉर्डर को सील करके सीज कर लिया जाए। इससे खेती-बाड़ी मुमकिन हो जाएगी और ड़ग्स ट्रैफकिंग भी उस रास्ते से बंद हो जाएगी। यह एक जरूरी मसला है जिसे करना जरूरी है।