Lok Sabha Debates
Requested To Arrange For Free Inoculation To Save Domestice Animals … on 13 March, 2001
Title: Requested to arrange for free inoculation to save domestice animals in Haryana from foot-and-mouth disease.
(श्रीमती) सुधा यादव (महेन्द्रगढ़) : अध्यक्ष महोदय, हरियाणा राज्य में जानवरों के मुहं और पैर की संक्रामक बीमारी बढ़ती जा रही है । इस रोग के फैलने की वजह से पशुधन का नुकसान हो रहा है ।
मैं आपके माध्यम से सरकार से निवेदन करना चाहती हूं कि इस रोग से बचाव के लिए तुरन्त नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की जाए, ताकि गरीब किसानों के पशुधन को बचाया जा सके ।