Title: Requested to include Bhojpuri language to telecast news and other progrmames on Television.
(महाराजगंज, बिहार) : सभापति महोदय, इस देश में कई प्रांतों में करीब १५ करोड़ लोग भोजपुरी भाषा बोलने वाले हैं। उनकी कई समस्याएं हैं। इस देश में कोई ऐसा राज्य नहीं जहां कम या ज्यादा भोजपुरी भाषा बोलने वाले लोग न हों।
उत्तर प्रदेश और बिहार में इस भाषा को बोलने वालों की संख्या ज्यादा है। पिछली बार इसी दिल्ली में विश्व भोजपुरी सम्मेलन हुआ था जिसमें सात देशों के प्रतनधियों ने भी भाग लिया था। अभी ३ और ४ नवम्बर को उत्तरांचल में ऊधमसिंह नगर में सम्मेलन होने जा रहा है।…( व्यवधान )मैं आपके माध्यम से सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि पिछली बार जब हमने इस सवाल को उठाया था तो हमने कहा था कि समाचार प्रसारण में भोजपुरी के समय का निर्धारण किया जाये और समाचार प्रसारण विभाग से पदाधिकारी भी हमसे मिलकर गये थे। उन्होंने हमसे कागजात की मांग की थी कि आपके सम्मेलन में क्या हुआ था तो हमने कागजात सौंप दिये थे। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मैं आपके माध्यम से सरकार से मांग करना चाहता हूं कि टी.वी. चैनल में इसको समय दिया जाये और समाचार प्रसारण में भोजपुरी भाषा को समय दिया जाये। साथ में मैं यह भी निवेदन करना चाहता हूं और दिल्ली राज्य सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि दिल्ली की सरकार ने भोजपुरी भाषाभाषियों की मांग को देखते हुए भोजपुरी और मैथिली अकादमी का निर्माण दिल्ली में करने का आश्वासन दिया है। हम केन्द्र सरकार से मांग करना चाहते हैं कि जिस तरह से दिल्ली की राज्य सरकार ने भोजपुरी भाषाभाषियों की संख्या को देखते हुए भोजपुरी अकादमी के निर्माण का आश्वासन दिया है, उसी तरह से केन्द्र सरकार इस सदन में आश्वासन दे कि भोजपुरी भाषा का प्रसारण भी टी.वी. चैनल पर कराया जाएगा और भोजपुरी भाषा को टी.वी. सीरियल में भी स्थान दिया जाएगा।…( व्यवधान )हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि अगर सरकार इस पर कुछ नहीं करना चाहती हो तो कम से कम आप ही आसन से यह निर्देष दे दीजिए कि सरकार इसे गंभीरता से ले ताकि भोजपुरी भाषा के १५ करोड़ से ज्यादा लोगों की मांग पूरी हो सके।… ( व्यवधान )
सभापति महोदय : सरकार को जवाब देने के लिए कम्पैल नहीं किया जा सकता।…( व्यवधान )