Judgements

Requests The Central Government To Accord Permanent Recognition To … on 9 March, 1999

Lok Sabha Debates
Requests The Central Government To Accord Permanent Recognition To … on 9 March, 1999


NT>
Title: Requests the Central Government to accord permanent recognition to the Dental College, Simla , Himachal Pradesh.

श्री के.डी.सुल्तानपुरी (शिमला): उपाध्यक्ष महोदय, मैं हिमाचल प्रदेश के बारे में कुछ कहना चाहता हूं। हिमाचल प्रदेश में शिमला के अंदर एक सरकारी डेंटल कालेज है। उसके छात्रों ने ३ फरवरी, १९९९ से हड़ताल की हुई है। मैं उसकी मान्यता के बारे में कुछ कहना चाहता हूं। उस कालेज को भारत सरकार ने मान्यता दी हुई है, डेंटल कौंसिल आफ इंडिया ने भी रिकमंड किया है और अब तक हर वर्ष करती रही, लेकिन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मान्यता के बारे में शर्त लगा दी है कि इस वर्ष की मान्यता नहीं है किस कारण शिक्षण तथा प्रवेश नहीं हो पा रहा है। मैं चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश और शिमला के वातावरण को जो अब हड़ताल की वजह से दूषित हो रहा है, खराब होने से बचाया जाए। डेंटल कालेज के विद्यार्थी हड़ताल पर हैं। कालेज को मान्यता देने के मामले में छात्रों के प्रवेश और परीक्षा में बाधा डाली जाती है इसलिए उसको दूर किया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने उस कालेज के भवन निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपए भी दिए हैं। सवाल यह नहीं है कि वहां किस पार्टी की सरकार है, सवाल है वहां के छात्रों के लिए शिक्षा का इंतजाम करना। उस कालेज को १९८४ से मान्यता मिली हुई है, लेकिन हर साल उसकी मान्यता रिन्यू की जाती है। इस मुद्दे को लेकर मेरे पास आज सुबह वहां के छात्र आए थे। इसलिए मैं सदन में यह मामला उठा रहा हूं कि सरकार हर साल उसको मान्यता देती है, डेंटल कौंसिल आफ इंडिया से भी रिपोर्ट दी जाती है, दूसरा कालेज सुंदर नगर जिला मंडी में है इसकी मान्यता भी हर वर्ष शून्य होती है परन्तु इस वर्ष मान्यता दी गई है परन्तु प्रवेश पर पाबन्दी लगा दी गई है । मेरा अनुरोध है कि डेंटल कालेज को मान्यता की अनुमति प्रदान की जाए और वहां के छात्रों की परीक्षा ली जाए।

SHRI S. MALLIKARJUNIAH (TUMKUR): Mr. Deputy-Speaker, Sir, I wish to submit one thing. We come here by nine o’clock and give our notices. During all these sessions, we have not been able to open our lips. We have not been given an opportunity because something or the other comes in the way.

MR. DEPUTY-SPEAKER: Like Bihar.

SHRI S. MALLIKARJUNIAH : Yes. We are not able to ventilate our grievances on the floor of the House about the burning problems of our constituencies.

MR. DEPUTY-SPEAKER: You know that normally the national issues can be raised during `Zero Hour’.

SHRI S. MALLIKARJUNIAH : It is true.

MR. DEPUTY-SPEAKER: You can raise matters relating to your constituency under Rule 377.