वयव. पकीणर यािचका सं० ११३६ वषर २०१०
संजीव कुमार उफर पपपन पित राजय उतर पदेश एवं अनय
माननीय यतीनद िसंह, नयायमूितर
माननीय राजेस कुमार,नयायमूितर
याची ने यह यािचका िवपकी संखया-४ दारा िनगरत की गयी
नोिटस िदनांक १२-७-२०१० के िवरद पसतुत िकया है। िजसके
दारा उससे बकाया मनोरंजन कर मांगा गया है।
हमने याची के अिधवका तथा सथायी अिधवका को सुना।
उक नोिटस मे िलखा हुआ है िक यह नोिटस पमुख सिचव
कर एवं िनबनधन उतर पदेश शासन एवं मनोरंजन कर आयुक उतर
पदेश लखनऊ के आदेशानुसार दी जा रही है।
याची के अिधवका का कथन है िक उसे यह आदेश पाप नही
हुआ है और इसीिलए वह इस आदेश को इस यािचका मे संलग नही
कर सका।
हमारे िवचार से उिचत होगा िक सहायक मनोरंजन कर
आयुक, मेरठ (िवपकी संखया-४) पमुख सिचव के आदेश की
पितिलप, इस यािचका के पमािणत पितिलिप पाप होने के एक सपाह
के अनदर याची को उपलबध कराये।
यहां पर यह कहना उिचत होगा िक इसके बाद याची को वही
पर अपनी आपित दािखल करने की अथवा अनय उिचत कानूनी
कायरवाही करने के िलए सवतनतता रहेगी।
इसी िटपपणी के साथ यह यािचका अंितम रप से िनसतािरत
की जाती है।
िदनांक १०-८-२०१०,
अ