Judgements

Scarcity Of Cooking Gas In Jodhpur District Of Rajasthan. on 3 December, 2004

Lok Sabha Debates
Scarcity Of Cooking Gas In Jodhpur District Of Rajasthan. on 3 December, 2004


nt>

Title: Scarcity of cooking gas in Jodhpur district of Rajasthan.

श्री जसवंत सिंह बिश्नोई

(जोधपुर) : अध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से माननीय पेट्रोलियम मंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी राजस्थान और खासकर जोधपुर, जो मेरा संसदीय क्षेत्र है, गैस सिलेंडरों की भारी कमी है। उपभोक्ताओं को ब्लैक से गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है आजकल इतनी शादियां हैं कि उपभोक्ता काफी परेशान हैं।

मेरा आपके माध्यम से मंत्री जी से निवेदन है कि गैस सिलेंडर की कमी को दूर किया जाये ताकि उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके।