Judgements

Statement Showing The Government Business For The Week Commencing … on 20 August, 2004

Lok Sabha Debates
Statement Showing The Government Business For The Week Commencing … on 20 August, 2004


nt>

12.04 hrs.

BUSINESS OF THE HOUSE

Title: Statement showing the Government Business for the week commencing from 23rd of August, 2004 and submission s made by the members.

MINISTER OF PARLIAMENTARY AFFAIRS AND MINISTER OF URBAN DEVELOPMENT (SHRI GHULAM NABI AZAD): Sir, with your permission, I rise to announce that Government Business during the week commencing Monday, the 23rd of August, 2004 will consist of :- Discussion and voting on the Demands for Grants (Railways) for 2004-05. Introduction, consideration and passing of the Appropriation (Railways) No.3 Bill, 2004. Discussion and voting on the Demands for Grants for 2004-05 under the control of the Ministry of :- Agriculture Defence Human Resource Development Submission to the Vote of the House of outstanding Demands for Grants in respect of Budget (General) for 2004-05 at 6.00 p.m. on Thursday, the 26th of August, 2004. Introduction, consideration and passing of the Appropriation (No.3) Bill, 2004. Consideration and passing of the Finance (No.2) Bill, 2004.

 
 

श्री पुन्नू लाल मोहले

(बिलासपुर) : अध्यक्ष महोदय, अगले सप्ताह की कार्य सूची में निम्न प्रस्ताव शामिल किये जाने बाबत:- छतीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के अरवाभैसा झील परियोजना सिंचाई शासन के विचाराधीन स्वीकृति दी जाए, जिसके बनने से १००० एकड़ भूमि की सिंचाई होगी तथा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के चकरमाठा हवाई पट्टी का चौड़ीकरण किया जाए। पूर्व में १६ सीटर प्लेन चलाया जाता रहा, उसे बन्द किया जा चुका है। उक्त वायुदूत सेवा का पुन: प्रारम्भ किया जाए जिससे नागरिकों को लाभ मिल सके।

SHRI N.N. KRISHNADAS (PALGHAT): Sir, the following items may be included in the next week’s agenda:- Non-availability of cooking gas in several parts of the country due to severe shortage of cylinders. Situation arising due to the unprecedented rise in unemployment in the country.

प्रो. एस.पी.सिंह बघेल (जलेसर) : अध्यक्ष महोदय, कृपया अगले सप्ताह की कार्य सूची में निम्न विषय सम्मिलित करने का कष्ट करें। गिरते हुए भू-जल स्तर से मानवता के अस्तित्व को ही एक दिन खतरा उत्पन्न हो जायेगा, उसके कारण एवं निवारण पर चर्चा। क्षेत्रीय लाभ हेतु देश की एकता एवं अखण्डता को खतरा उत्पन्न करने वाले विषयों की समीक्षा।

डॉ. सत्यनारायण जटिया (उज्जैन) : अध्यक्ष महोदय, आगामी सप्ताह की कार्य सूची में निम्न विषयों को सम्मिलित किया जाए:- देश में ग्रामीण क्षेत्रों में आधार-भूत संरचना स्थापित करने की आवश्यकता को विशेष महत्व देना चाहिए। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और ऊर्जा के रुाोत स्थापित करने के लिये अतरिक्त प्रावधान तथा समयबद्ध कार्यक्रम की आवश्यकता है। गांवों में दूरसंचार, दूरभाष सेवाएं उपलब्ध कराने की वरीयता देने की आवश्यकता है। गांवों में पंजीबद्ध दूरभाष कनेक्शन की प्रतीक्षा सूची को दूरभाष सेवाएं उपलब्ध करायी जाएं। मध्य प्रदेश में उज्जैन तथा रतलाम जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में डब्ल्यू.एल.एल. सेवाएं तथा ग्रामीण प्रतीक्षा सूची को टेलीफोन कनेक्शन अविलम्ब उपलब्ध कराएं जाएं।

SHRIMATI MINATI SEN (JALPAIGURI): Sir, the following items may be included in the next week’s business:- Thirty-three per cent Women Reservation Bill be introduced in its present form in this Session. Domestic Violence Against Women Bill with recommendation made by delegates of All India Democratic Women Association (AIDWA) be placed and passed in this Session.

श्री जसवंत सिंह बिश्नोई (जोधपुर) : अध्यक्ष महोदय, अगले सप्ताह की कार्य सूची में निम्न विषय शामिल किये जायें- जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की मान्यता देने के संबंध में। जोधपुर एयरपोर्ट का नाम महाराज उम्मेदसिंह एयरपोर्ट करने के संबंध में।अध्यक्ष महोदय, मैंने तीन विषय दिये थे लेकिन इसमें दो ही विषय आये हैं।

अध्यक्ष महोदय : इसमें तीन विषय ऐलाउड नहीं हैं।

श्री टेक लाल महतो

(गरिडीह) : अध्यक्ष महोदय, सदन के माध्यम से निम्नलखित दो विषयों पर सबमिशन में चर्चा करना चाहता हूं। झारखंड राज्य गरिडीह क्षेत्र बोकारो जिलान्तर्गत पेटरवार के ६ पंचायत चांपी, पिछरी, अंगवाली, चलकरी, रोहर, चांदों की आबादी लगभग ५० हजार है। प्रतदिन बेरमो, कथारा, फुसरो, गोविन्दपुर प्रोजेक्ट, बोकारो थर्मल जरंगडीह आदि में रोजी, रोजगार हाट बाजार के लिए आते हैं। दामोदर नदी में खेतको कथारा के बीच पुल नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी होती है। अत: उक्त नदी पर पुल निर्माण की आवश्यकता है। झारखंड राज्य धनबाद जिला स्थित हिन्दुस्तान जिंक फैक्ट्री में ८०० मजदूर कार्यरत थे। कुछ मजदूरों की छंटनी कर दी गई तथा ४०० मजदूर कार्यरत हैं किन्तु विगत ६ माह से प्रबंधन की ओर से बिना किसी नोटिस के तालाबंदी कर दी गई है। इससे मजदूरों के बीच भुखमरी की स्थिति आ गयी है। कल्याणकारी सरकार मजदूरों के हित में कारखाने को तत्काल चालू करें।

श्री शैलेन्द्र कुमार (चायल) : अध्यक्ष महोदय, निम्नलखित विषयों को अगले सप्ताह की कार्य सूची में सम्मिलित किया जाये। जनभावना का आदर करते हुए देश का ऐतिहासिक शहर इलाहाबाद, उ.प्र. से २० कि.मी. दूर (मनौरी रेलवे स्टेशन) पर चौरी-चौरा एक्सप्रैस ट्रेन का ठहराव अप एवं डाउन २ मिनट के लिए कर दिया जाए। भारत सरकार कपड़ा मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली स्वदेशी कॉटन मिल्स जो (राष्ट्रीय वस्त्र निगम लि., यू.पी) कानपुर की एक इकाई नैनी इलाहाबाद, उ.प्र. में स्थित है। इस मिल के कर्मचारियों को मा. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वेतनमान दिया जाए।

SHRI SUNIL KHAN (DURGAPUR): Sir, the following items may be included in the next week’s agenda:- The long-pending demand of the workers of ISSCO, Burnpur for its modernisation. This year, ISSCO has made a cash profit. A subsidiary company of SAIL should take over for its modernisation and Government should come out to waive the loan and follow the people’s mandate. The employees of Airports Authority of Delhi and Mumbai Airports submit an alternative time-bound plan for upgradation and modernisation of airports under the existing set up. It is a profit making public sector unit. So, it should not be disinvested to the private players.

 

 

श्री पंकज चौधरी

(महाराजगंज, उ.प्र.) : अध्यक्ष महोदय, आपसे अनुरोध है कि अगले सप्ताह की कार्यसूची में निम्नलखित विषयों को जोड़ा जाए।

१, भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के अधीन बंद पड़ी गणेश शुगर मिल, आनन्द नगर, जनपद महाराजगंज, उत्तर प्रदेश को पुन: चलाने तथा इसके कर्मचारियों को बकाया का भुगतान तुरन्त दिया जाए।

२.महाराजगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों के बकाया मूल्य का भुगतान तथा निजी क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गन्ना मूल्य का भुगतान न किए जाने के संबंध में।

——————

(व्यवधान)

श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव (झंझारपुर) : अध्यक्ष महोदय, सुश्री उमा भारती पर गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है। हमने इस बारे में नोटिस दिया हुआ है।ह्ल( व्यवधान)

श्री रघुनाथ झा (बेतिया) : हम सबने नोटिस दिया है।…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : अभी आइटम नम्बर १५ होगा।

…( व्यवधान)

MR. SPEAKER: I have not got it. But let us finish the Motions for Elections first. We are on Item No. 15.