>
Title: The Minister of Rural Development laid the statements regarding the status of National Rural Employment Guarantee Act (NREGA) and the status of implementation of the components of Bharat Nirman relating to the Ministry of Rural Development.
ग्रामीण विकास मंत्री (डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह): महोदय, मैं राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम को लागू करने की स्थिति के बारे में और साथ ही भारत निर्माण के तीन अंगों-रूरल हाउसिंग, रूरल रोड्स और ड्रिंकिंग वाटर एण्ड सैनिटेशन- के बारे में सदन को अवगत कराना चाहता हूँ कि ये सभी कार्यक्रम प्रगति की ओर जा रहे हैं। इसके बारे में माननीय सदस्यों को अवगत कराना आवश्यक है।…( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : आप इसे सदन के पटल पर ले कर दीजिए। I am sure that the hon. Members will go through it. I hope so.
… (Interruptions)
डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह : महोदय, मैं आपकी इजाजत से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम को लागू करने की स्थिति के बारे में एक वक्तव्य सदन के पटल पर रखता हूँ :
* Laid on the Table and also placed in Library. See No. LT – 7397/07
12.18 hrs.
ग्रामीण विकास मंत्री (डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह): महोदय, भारत निर्माण के तीन अंगों-ग्रामीण सड़कें, ग्रामीण आवास और ग्रामीण पेयजल आपूर्ति – के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में एक वक्तव्य सदन के पटल पर रखता हूँ:
* Laid on the table and also placed in library, See No. LT-7398/07