Demand To Provide Proper Vaccination And Medical Facilities To The … on 22 July, 2002

0
74
Lok Sabha Debates
Demand To Provide Proper Vaccination And Medical Facilities To The … on 22 July, 2002

Title: Demand to provide proper vaccination and medical facilities to the brain fever paitents in Terai areas of Uttar Pradesh and Bihar.

MR. SPEAKER: Now, we go to ‘Zero Hour’. … (Interruptions)

MR. SPEAKER: We are going to take up ‘Zero Hour’ now. Hon. Members, please go to your seats.… (Interruptions)

MR. SPEAKER: I am going to allow all the Members, who have given notices, to raise their points.… (Interruptions)

MR. SPEAKER: I am bound to carry on the business of the House.… (Interruptions)

MR. SPEAKER: I am requesting you to please go to your seats.… (Interruptions)

MR. SPEAKER: Now, Shri Somnath Chatterjee…… (Interruptions)

अध्यक्ष महोदय : सोमनाथ जी, क्या आप इस विषय पर बोलना चाहते हैं।…( व्यवधान)

SHRI SOMNATH CHATTERJEE (BOLPUR): How can I speak in this atmosphere?… (Interruptions)

MR. SPEAKER: Now, Shri Yogi Aditya Nath.… (Interruptions)

 
 

योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर) : अध्यक्ष महोदय, उत्तर प्रदेश और बिहार में प्रति वर्ष सैकड़ों मौतें मस्तिष्क ज्वर से होती है। इनमें से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती कमिशनरी प्रमुख हैं। …(व्यवधान)

इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आंध्रा प्रदेश के कुछ भागों में सैकड़ो मौतें मस्तिष्क ज्वर से होती हैं। यह बीमारी अक्सर वर्षाकाल के बाद फैलती है और १६ साल से नीचे के बच्चे इसकी चपेट में आते हैं। …(व्यवधान) पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर एक मात्र मैडिकल कॉलेज है, जहां पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बिहार और नेपाल की तराई की बहुत बड़ी आबादी इस पर निर्भर करती है। अब तक गोरखपुर मैडिकल क़ॉलेज में २५ से अधिक मौतें मस्तिष्क ज्वर से हो चुकी हैं। मैं पूर्व में भी इस बात को भारत सरकार के संज्ञान में ला चुका हूं कि मस्तिष्क ज्वर फैलने से पहले ही इन क्षेत्रो में वैक्सीन लगाई जाए। इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करना चाहता हूं कि मस्तिष्क ज्वर का जो तांडव इन क्षेत्रों में फैलने जा रहा है, उसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *