Title: Need for early construction of Masan Dam Project to check floods in North Bihar – Laid.
(बेतिया ): मैं सरकार का ध्यान उत्तरी बिहार के मसान डैम परियोजना की तरफ दिलाना चाहता हूं। इस डैम को १८७३ से बनाने का विचार किया जा रहा है और १९८२ में इस योजना को स्वीकृति मिली, इसको पांच वर्ष में पूरा किया जाना था। इस योजना के तहत ३५० वर्ग किलोमीटर जलग्रहण क्षेत्र में मसान नदी के ऊपर ८५ फुट ऊँचे और ५२२० वर्ग किलोमीटर लम्बे बांध का निर्माण किया जाना था जिससे उत्तर बिहार के वर्षा के पानी से सिंचाई की जा सके। प्रत्येक वर्ष बरसात के समय उत्तर बिहार में बाढ़ आती है और करोड़ों रूपये की फसल नष्ट हो जाती है। प्रलयकारी बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो जाते हैं। मसान नदी पर प्रत्येक वर्ष की बाढ़ से पश्चिम और पूर्व चम्पारण क्षेत्रों का विकास नही हो पा रहा है।
सरकार से अनुरोध है कि उत्तर बिहार को स्थाई रूप से बाढ़ से निजात पाने के लिए मसान डैम निर्माण परियोजना को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाए और इस डैम के कार्यो की समीक्षा की जाये कि अठारह साल बीत जाने के बाद इसका निर्माण कार्य क्यों नहीं किया जा सका।