Judgements

Need To Commence The Work On Setting Up An Aiims Like Medical Institute … on 24 March, 2005

Lok Sabha Debates
Need To Commence The Work On Setting Up An Aiims Like Medical Institute … on 24 March, 2005

Title: Need to commence the work on setting up an AIIMS like medical Institute in Patna.

श्री राम कृपाल यादव (पटना) : अध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से सरकार का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र पटना की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जहां पिछली सरकार ने बिना राशि दिए उप-राष्ट्रपति से एम्स का शिलान्यास करवाया। मैं वर्तमान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने राशि तो आबंटित की है लेकिन वहां अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जिसकी वजह से लोगों को तकलीफ हो रही है। बड़े पैमाने पर लोग बिहार से दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवाने आते हैं। लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अध्यक्ष महोदय, आप भी अवगत होंगे क्योंकि आपके प्रदेश से भी बड़े पैमाने पर लोग यहां इलाज करवाने आते हैं। उनको यहां रहने और इलाज करवाने में बहुत असुविधा हो रही है। वहां

एम्स बनाने के लिए पता नहीं कितनी राशि आबंटित की गई है। मैं कहना चाहता हूं कि वह कार्य तुरंत शुरू करवाया जाए और जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उस समय सीमा के तहत उसे बनवा दिया जाए ताकि बिहारवासियों को बिहार से दिल्ली और मुम्बई न जाना पड़े।( व्यवधान) वहां सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

MR. SPEAKER: I try to accommodate as many Members as possible.

(Interruptions)

MR. SPEAKER: Repetition does not help.