Judgements

Need To Release Adequate Funds For Repair Of National Highway No. 101 … on 5 March, 2003

Lok Sabha Debates
Need To Release Adequate Funds For Repair Of National Highway No. 101 … on 5 March, 2003


ont>

Title: Need to release adequate funds for repair of National Highway No. 101 between Chhapra and Mohammadpur, Bihar.

श्री प्रभुनाथ सिंह

(महाराजगंज, बिहार) : महोदय, विगत वर्ष बिहार में आई बाढ़ से अन्य जिलों के साथ-साथ मेरा संसदीय क्षेत्र भी जलमग्न रहा। बाढ़ की विभीषिका के कारण छपरा-मुहम्मदपुर मार्ग जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १०१ है, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वर्तमान में सड़क के नाम पर अवशेष भर रह गया है। राजमार्ग संख्या १०१ दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने के साथ-साथ व्यापारिक द्ृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने से इसकी मरम्मती और निर्माण कार्य भी पूर्णत: केन्द्रीय अनुदान से ही होगा। इसमें प्रथम किस्त की राशि मुक्त भी हो चुकी है परन्तु अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है।

साथ ही सी.आर.एफ. योजना के अंतर्गत खैरा से सतरघाट पथ में मात्र २० कि.मी. की प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात् १२.५ कि.मी. कार्य कराने हेतु १.७० लाख रुपया मुक्त किया गया है, जबकि पथ की लंबाई ३६.२ कि.मी. है।

आपके माध्यम से सरकार से मांग करता हूँ कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १०१ में दिये गये प्रथम किस्त की राशि का कार्य शीघ्र कराने हेतु राज्य सरकार को निर्देश दें तथा बाकी राशि शीघ्र मुक्त करें एवं सी.आर.एफ. योजना अंतर्गत छतरा सतरघाट पथ के निर्माण हेतु राज्य सरकार से ३६.२ कि.मी. पथ का प्राक्कलन मंगवाकर प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए शेष राशि मुक्त करें। साथ ही बिहार में सड़क योजना की नविदा केन्द्र सरकार स्वयं निकालकर पथ बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करे।