Judgements

Regarding Drinking Water And Electricity Problem In Delhi. on 28 April, 2000

Lok Sabha Debates
Regarding Drinking Water And Electricity Problem In Delhi. on 28 April, 2000

Title: Regarding drinking water and electricity problem in Delhi.

श्री विजय गोयल : अध्यक्ष जी, दिल्ली के अंदर जहां एक करोड़ से ऊपर लोग रहते हैं वहां बिजली और पानी 0 के कारण आज लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली के अंदर १८-१८ घंटे बिजली नहीं है, पानी नहीं है। दिल्ली के शहरीकृत इलाकों के अलावा दिल्ली के गांवों के अंदर पानी और बिजली की बहुत ज्यादा दिक्कत लोगों को हो रही है। जो दिल्ली की परियोजनाएं थीं बवाना फेज(१) और बवाना फेज(२), प्रगति, वे सब की सब खटाई में पड़ी हैं। दिल्ली में जहां कांग्रेस की सरकार है उसकी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप उन्हीं के नेताओं ने लगा रखे हैं। पार्टी के अंदर फूट है। वह सरकार को नहीं चला सकती। मेरा यह कहना है कि केन्द्र सरकार को यह देखना पड़ेगा कि अगर राज्य सरकार परियोजनाओं की ओर ध्यान नहीं देगी और बिजली के कारण वे योजनाएं अवरूद्ध होंगी।

…( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Shri Vijay Goel, you have given notice to raise the matter regarding drinking water and electricity problem in Delhi, but you are raising some other matter now. This is not correct.

… (Interruptions)

श्री विजय गोयल : केन्द्र सरकार को इस सरकार को और शीला दीक्षित को हटाना पड़ेगा।…( व्यवधान) दिल्ली के अंदर अगर अतरिक्त विद्युत का उत्पादन नहीं किया गया तो ६० प्रतिशत जो बिजली की चोरी हो रही है उसके ऊपर सरकार अंकुश लगाने में असमर्थ है। इसलिए केन्द्र सरकार को कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा। यही समस्या पानी की है। इसलिए अध्यक्ष जी, मैं कहना चाहता हूं कि केन्द्र सरकार सख्त कदम उठाए। केन्द्र से सप्लाई पूरी होने के बावजूद बिजली नहीं मिल रही है।

श्री मदन लाल खुराना (दिल्ली सदर) : अध्यक्ष जी, दिल्ली में साठलाख लोग झुग्गी-झोंपड़ियों में रहते हैं। पानी के लिए लोग लाइनों में लगे हुए हैं। लोगों को पानी बिजली नहीं मिल रही है। …( व्यवधान) यहां मनिस्टर साहब हैं, वह बताएं कि दिल्ली को कब तक प्यासा मारेंगे।

MR. SPEAKER: Shri Madan Lal Khurana, we have discussed about the drought situation in the country only two days back in the House.

… (Interruptions)

श्री विजय गोयल : यह बात है दिल्ली के नागरिकों को बिजली पहुंचाने के लिए। इसके ऊपर अगर आप आधे घंटे की चर्चा करा दें…( व्यवधान)

श्री सत्यव्रत चतुर्वेदी (खजुराहो) : ये हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं …( व्यवधान) सदन की कार्यवाही से इन्हें निकलवा दीजिएगा।

MR. SPEAKER: If it is objectionable, it can be expunged.

श्री मदन लाल खुराना : बिजली पानी के बारे में कब तक दिल्ली वासी परेशान रहेंगे।

MR. SPEAKER: Shri Madan Lal Khurana, you are not allowing your own party Member to speak. Please take your seat.

श्री मदन लाल खुराना: मैं जब दिल्ली की बात करता हूं तो वह केवल नई दिल्ली की बात नहीं होती। सात लाख लोग जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं, उनके सामने बिजली और पानी की समस्या है… (व्यवधान)

MR. SPEAKER: Shri Khurana, yesterday, you have discussed the entire drought situation in the country.

… (Interruptions)

SHRI RAJESH PILOT: Shri Khurana, I have come for you. … (Interruptions) Mr. Speaker, Sir, I have raised a matter. He is supposed to answer. … (Interruptions) This is not correct.

MR. SPEAKER: You have raised the matter without permission of the Chair.

SHRI RAJESH PILOT: The Chair has permitted me. … (Interruptions)