Regarding Heavy Loss Of Crops And Livestock Due To Incessant Rain And … on 18 March, 2006

0
153
Lok Sabha Debates
Regarding Heavy Loss Of Crops And Livestock Due To Incessant Rain And … on 18 March, 2006


an>

Title : Regarding heavy loss of crops and livestock due to incessant rain and hailstorm in Madhya Pradesh.

डॉ. सत्यनारायण जटिया : अध्यक्ष जी, मैं आपको सबसे पहले धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मेरा नाम सभापति की सूची में शामिल किया है।

अध्यक्ष महोदय : अब आप बोलिए।

डॉ. सत्यनारायण जटिया : अध्यक्ष जी, मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि सभाप सूचीयाम ममनाम सम्मिलित: कृतवा, भवानि कृतेश्च।…( व्यवधान) 

MR. SPEAKER: Do not call me `Sir’. Allow the House to continue,  I shall be very happy. आप अपनी बात कहें, मुझे धन्यवाद नहीं चाहिए।

डॉ. सत्यनारायण जटिया : ठीक है, मैं धन्यवाद को यहां वाद-विवाद में नहीं लाना चाहता हूं। मैं यह निवेदन करना चाहता हूं जिस प्रकार से मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों में प्राकृतिक आपदा आई है, उस वजह से एक गहन राष्ट्रीय संकट देश के सामने उपस्थित हुआ है। असमय हुई वर्षा और ओलावृष्टि के कारण वहां कृषि को भारी नुकसान हुआ है, इसके अलावा जनहानि और पशुधन की हानि भी हुई है। इसलिए जिन राज्यों में इस प्राकृतिक विपदा से नुकसान हुआ है, वहां इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करके केन्द्र सरकार तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु उपाय करे। मैं इतना ही निवेदन करना चाहता हूं।

MR. SPEAKER: Dr. Pandey, you also gave the notice late.  In view of the importance of the matter, I am allowing you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *