Regarding Need To Provide Subsidy For Procurement Of Paddy In Uttar … on 17 December, 2003

0
83
Lok Sabha Debates
Regarding Need To Provide Subsidy For Procurement Of Paddy In Uttar … on 17 December, 2003

nt>

 
LOK SABHA DEBATES—————————————————————————————————

————————————————————————————————–

LOK SABHA

—–

Wednesday, December 17, 2003/Agrahayana 26, 1925 (Saka)

The Lok Sabha met at Eleven of the Clock

(MR. SPEAKER in the Chair)Title: Regarding need to provide subsidy for procurement of paddy in Uttar Pradesh and Bihar.

श्री रामजीलाल सुमन (फिरोजाबाद): अध्यक्ष महोदय, उत्तर प्रदेश और बिहार में धान की खरीद का सवाल है…( व्यवधान)

SHRI K. YERRANNAIDU (SRIKAKULAM): Sir, I have given a notice regarding the situation in cyclone-hit Andhra Pradesh.… (Interruptions)

SHRI BASU DEB ACHARIA (BANKURA): Sir, I have given a notice on the Adjournment Motion.… (Interruptions)

PROF. UMMAREDDY VENKATESWARLU (TENALI): Sir, a cyclone has hit the State of Andhra Pradesh.… (Interruptions)

अध्यक्ष महोदय : मेरे पास कई नोटिसेस आई हैं। खास तौर से मेरे पास एक नोटिस आया है, जिसका विषय है, “Situation arising out of denial to vote during Assembly elections to the voters due to non-availability of voters’ identity cards”. श्री रामविलास पासवान जी ने इस विषय को उठाया है। दूसरे विषय पर बहुत से माननीय सदस्यों ने नोटिसेस दिए हैं, regarding need to provide subsidy for procurement of paddy in Uttar Pradesh and Bihar. I am told that the Parliamentary Affairs Minister has said about this.

…( व्यवधान)

श्री रामजीलाल सुमन : अध्यक्ष महोदय, संसदीय कार्य मंत्री ने कहा था कि धान की खरीद के मामले में सरकार बयान देगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में धान की खरीद नहीं हो रही है। …( व्यवधान)

श्री श्रीप्रकाश जायसवाल (कानपुर) : अध्यक्ष महोदय, धान का खरीद मूल्य अभी तक न निर्धारित हुआ है और न ही खरीद शुरु हुई है, जबकि फसलें मंडियों में आ चुकी हैं। धान की वसूली नहीं हो रही है। साथ ही गन्ने का न्यूनतम खरीद मूल्य निर्धारित नही हुआ है। …( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : मैंने आपको सुना है। अब मैं मंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि वह क्या कहना चाहती हैं।

…( व्यवधान)

SHRI K. YERRANNAIDU : Sir, 11 districts have been affected by the cyclone in Andhra Pradesh. … (Interruptions) Due to cyclone a number of people have died, thousands of houses have been flooded and crops have been damaged.… (Interruptions) Sir, you should give priority to this subject.

अध्यक्ष महोदय : मुझे आप लोगों को सुनना चाहिए, लेकिन आपको भी मुझे सुनना चाहिए।

…( व्यवधान)

SHRI K. YERRANNAIDU : Sir, in Andhra Pradesh a number of people have been affected by the cyclone. Eleven districts have been affected by it.… (Interruptions)

MR. SPEAKER: I am going to permit you to speak. We have to listen to them first and then I will permit you to speak.

श्री रामजीलाल सुमन : अध्यक्ष महोदय, भारत सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ५५० रुपए से ५८० रुपए तक निर्धारित किया है और कई राज्यों में सरकार ने धान की खरीद के मानकों में छूट दी है, लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में यह छूट नहीं मिली है, जिससे धान की खरीद की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। …( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : मंत्री जी ने कहा था कि इस विषय पर निवेदन किया जाएगा। मैं मंत्री जी से पूछना चाहता हूं। सुषमाजी, आप बोलिए – इन माननीय सदस्यों का कहना है कि आपने सदन में कहा था कि बयान दिया जाएगा।

…( व्यवधान)

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री (श्रीमती सुषमा स्वराज) : अध्यक्ष महोदय, मुझे नहीं सुनाई दे रहा है। उनकी आवाज आपकी आवाज से कही ज्यादा ऊंची है। …( व्यवधान)

श्री रामजीलाल सुमन : अध्यक्ष महोदय, मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश और बिहार में धान की खरीद के मानक में छूट न दिए जाने के कारण धान की खरीद की प्रक्रिया में विलम्ब हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में सरकार को पत्र भी लिखा था। …( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Members want a statement from the Minister.

… (Interruptions)

श्रीमती सुषमा स्वराज : अध्यक्ष महोदय, मंत्री जी ने बयान दिया था लेकिन इसके बावजूद यदि आप निर्देश देते हैं तो मैं संबंधित मंत्री को इससे अवगत करा दूंगी कि वह सदन में आकर बयान दें।…( व्यवधान)

श्री रामजीलाल सुमन : अध्यक्ष महोदय, वह गन्ने के सवाल पर बयान था, धान के सवाल पर नहीं था। …( व्यवधान)

श्रीमती सुषमा स्वराज:मैंने कब कहा कि वह धान के सवाल पर बयान था।…( व्यवधान)

SHRI PRIYA RANJAN DASMUNSI (RAIGANJ): The Minister has already made a statement in the House.… (Interruptions)

MR. SPEAKER: The Minister can come to the House and make a statement.

… (Interruptions)

श्रीमती सुषमा स्वराज:मंत्री जी जिस तरह गन्ने के सवाल पर बोले थे, उसी तरह धान के सवाल पर भी बोलेंगे। धान के सवाल पर मंत्री जी सदन में आएंगे और इसका जवाब देंगे। …( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय: ठीक है, मंत्री जी धान के सवाल पर भी बोलेंगे।

…( व्यवधान)

श्री बसुदेव आचार्य :मंत्री जी को आज ही सदन में आकर बयान देना चाहिए।

सुषमा जी इस बारे में संबंधित मंत्री जी से बात करेंगी और उसके बाद वह बयान देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *