Title: Requests the Central Government to provide the support prices of vegetables and fruits to the farmers of Himachal Pradesh.
श्री के.डी.सुल्तानपुरी (शिमला): सभापति महोदय, हिमाचल प्रदेश के किसानों के साथ जो ज्यादती हो रही है, उसकी ओर मैं सरकार का ध्यान दिलाना चाहता हूं। हिमाचल प्रदेश की आर्िथक स्िथति को मजबूत करने के लिए प्रदेश में सेब, आलू और बेमौसमी सब्िजयों की फसल होती हैं। इसकी लूट पहते तो वहां खरीददार करते हैं और फिर यहां दिल्ली में होती है। मेरे क्षेत्र में शिमला,सिरमोर-सोलन किन्नौर डिस्टि्रकटस पड़ते हैं। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि भारत सरकार इन दूरदराज इलाकों में पैदा होने वाले सेब का समर्थन मूल्य १० रू अन्य पैदा होने वाली सब्िजयों के लिए कम से कम दस रुपए समर्थन मूल्य दे और साथ ही अन्य फलों के लिए भी समर्थन मूल्य देने की कृपा करे। यदि केन्द्र की सरकार हिमाचल प्रदेश की सरकार को मदद दे सके, तो कृपा होगी।
MR. CHAIRMAN: Shri Premchandran, please be brief. There are three or four more Members and we will have to accommodate them.